टाटा- वायाप्पनाहल्ली एक्सप्रेस में लगा वायो टॉयलेट

रेल लाइन को साफ रखने में मिलेगी मदद2013 के रेल बजट में की गयी थी घोषणा 47.55 घंटे में पूरी होगी यात्रा2443 किलोमीटर की दूसरी तय करेगी ट्रेनवरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर वायाप्पनाहल्ली (यशवंंतपुर) साप्ताहिक एक्सप्रेस में वायो टॉयलेट लग गया है. चक्रधरपुर डिवीजन में यह पहली ट्रेन है. जिसमें वायो-टॉयलेट की सुविधा यात्रियों को मुहैया करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:05 PM

रेल लाइन को साफ रखने में मिलेगी मदद2013 के रेल बजट में की गयी थी घोषणा 47.55 घंटे में पूरी होगी यात्रा2443 किलोमीटर की दूसरी तय करेगी ट्रेनवरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर वायाप्पनाहल्ली (यशवंंतपुर) साप्ताहिक एक्सप्रेस में वायो टॉयलेट लग गया है. चक्रधरपुर डिवीजन में यह पहली ट्रेन है. जिसमें वायो-टॉयलेट की सुविधा यात्रियों को मुहैया करायी गयी है. इसमें शौच या पेशाब रेल लाइन पर सीधे नहीं गिरेगा. शौचालय के नीचे लगी मशीन और केमिकल से मल-मूत्र का ट्रीटमेंट कर 30 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक ट्रेन की रफ्तार के बाद ही डिस्चार्ज करेगी. यह जहां – तहां डिस्चार्ज भी नहीं करती है. इस टॉयलेट से साफ-सफाई के साथ पर्यावरण संरक्षित रहता है. टाटा- यशवंतपुर रेल लाइन में साफ-सुथरा रखने के मिशन में यह बड़ा कदम है. अब तक मल-मूत्र से रेलकर्मियों को भारी परेशानी होती थी. यात्री स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में शौच कर देते थे. जिससे सफाई में दिक्कत आती थी. नयी व्यवस्था से सफाईकर्मियों को मुक्ति मिल जायेगी. 2013 में तत्कालीन रेल मंत्री ने स्वच्छ मिशन के तहत वायो टॉयलेट लगाने की घोषणा की थी. जिसका अब अनुपालन हुआ है. टाटानगर रेल प्रशासन के मुताबिक जल्द ही और वायो टॉयलेट युक्त कोच मिलने की उम्मीद है. टाटानगर से खुलने वाली दूसरी सभी ट्रेनों में भी वायो टॉयलेट लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version