दपू रेलवे में लगेगा मॉडर्न सिगनल सिस्टम
फ्लैग-ट्रेन दुर्घटना रोकने और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम – पहले चरण में खड़गपुर, चक्रधरपुर, रांची और आद्रा डिवीजन में होगा कार्य वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदक्षिण-पूर्व रेलवे क्षेत्र में जल्द ही मॉडर्न सिगनल सिस्टम लगाये जायेंगे. यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए उक्त निर्णय लिया गया है. […]
फ्लैग-ट्रेन दुर्घटना रोकने और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम – पहले चरण में खड़गपुर, चक्रधरपुर, रांची और आद्रा डिवीजन में होगा कार्य वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदक्षिण-पूर्व रेलवे क्षेत्र में जल्द ही मॉडर्न सिगनल सिस्टम लगाये जायेंगे. यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए उक्त निर्णय लिया गया है. दपू रेलवे मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रथम चरण में खड़गपुर डिवीजन, चक्रधरपुर डिवीजन, रांची डिवीजन और आद्रा डिवीजन में स्टेशनवार क्षेत्र चयन किया गया है. इन डिवीजनों के रेल लाइन पर मॉर्डन सिस्टम के तहत ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम (टीपीडब्ल्यूएस) लगाये जायेंगे. रेलवे के इस निर्णय से टाटानगर होकर हावड़ा व ओडि़शा की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्री सुरक्षा बढ़ने के साथ ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी. भारतीय रेलवे को अपग्रेड करने की दिशा मेें यह कदम बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर टाटानगर समेत चक्रधपुर डिवीजन और दपू रेलवे के सभी मानवरहित फाटक बंद करने की कार्यवाही तेजी से पूरी की जा रही है. इसमें 65 फीसदी से ज्यादा मानवरहित फाटक अबतक बंद किया जा चुका है. इससे प्रमुख रूटों पर ट्रेन की गति बढ़ायी जा सकेगी. ज्ञात हो कि टाटानगर होकर भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी, हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, मुंबई मेल, कुर्ला, अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत 52 जोड़ी ट्रेन का परिचालन होता है.
