स्वाइन फ्लू के एक, जपानी बुखार के दो संदिग्ध मिले
– तीनों का टीएमएच में चल रहा इलाज – मरीजों का रक्त व बलगम जांच के कोलकाता भेजा गया संवाददाता,जमशेदपुर टीएमएच में स्वाइन फ्लू का एक संदिग्ध महिला मरीज मिली है. मरीज को सीसीयू में रखा गया है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल ने बताया कि महिला एग्रिको की रहने वाली है. उसकी उम्र […]
– तीनों का टीएमएच में चल रहा इलाज – मरीजों का रक्त व बलगम जांच के कोलकाता भेजा गया संवाददाता,जमशेदपुर टीएमएच में स्वाइन फ्लू का एक संदिग्ध महिला मरीज मिली है. मरीज को सीसीयू में रखा गया है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल ने बताया कि महिला एग्रिको की रहने वाली है. उसकी उम्र करीब 44 वर्ष है. वह सात मई से टीएमएच में भर्ती है. सूचना मिलने के बाद महिला के बलगम का सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है. डा. पॉल ने बताया कि महिला में स्वाइन फ्लू से मिलते जुलते लक्षण हैं. कोलकाता से रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है. वहीं दूसरी ओर शहर में जपानी इंफेटलाइटिस के लक्षण वाले दो मरीज मिले हैं. दोनों का टीएमएच में इलाज किया जा रहा है. दोनों के रक्त का सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है.