अपनी कुछ फिल्मों में मैं अजीब दिखती थी : ब्लैक लाइवली
लंदन, एजेंसी गायिका अदाकारा ब्लैक लाइवली का मानना है कि अपनी कुछ फिल्मों में वह बहुत अजीब लगती थीं. ‘कांटैक्ट म्यूजिक’ के मुताबिक, 27 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि वह हमेशा अपने काम में खुद को आगे देखना चाहती हैं, लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपने को चुनौती देती […]
लंदन, एजेंसी गायिका अदाकारा ब्लैक लाइवली का मानना है कि अपनी कुछ फिल्मों में वह बहुत अजीब लगती थीं. ‘कांटैक्ट म्यूजिक’ के मुताबिक, 27 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि वह हमेशा अपने काम में खुद को आगे देखना चाहती हैं, लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपने को चुनौती देती हूं और खुद को उत्साहित करती रहती हूं. कभी-कभी अपनी फिल्में देखती हूं और खुद से सवाल करती हूं कि मैं कितनी अजीब लगती थी. ऐसा इसलिए कि मैंने उन चीजों के लिए आगे बढी जो असल में मैं कर नहीं सकती थी.” उन्होंने कहा, ‘और फिर मैं दूसरी फिल्में देखती हूं और कहती हूं…ओह कैसे मैंने तालमेल बिठा लिया और तब मुझे अपने पर गर्व होता है.’