एमएनपीएस : बच्चों ने पूछा, सर रैन बसेरा का क्यों नहीं हो रहा इस्तेमाल
फोटो एमएनपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में यंग लीडर क्लब की स्थापना की गयी है. इस क्लब के सदस्य समाज के ज्वलंत मुद्दों को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिल कर उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. इसी कड़ी में स्कूल की शिक्षिका राखी मित्रा के साथ लीडर क्लब से जुड़े […]
फोटो एमएनपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में यंग लीडर क्लब की स्थापना की गयी है. इस क्लब के सदस्य समाज के ज्वलंत मुद्दों को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिल कर उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. इसी कड़ी में स्कूल की शिक्षिका राखी मित्रा के साथ लीडर क्लब से जुड़े कुछ स्कूली बच्चे उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने उपायुक्त से कहा कि करोड़ों की लागत से बन कर रैन बसेरा बरबाद हो रहा है. इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. अगर इसे शुरू कर दिया जाये, तो इसका फायदा काफी लोगों को मिलेगा. गौरतलब है कि 2014 में इस क्लब की स्थापना की गयी थी, जिसमें स्कूली बच्चों को डिसिजन मेकिंग से लेकर कई तरह के गुर सिखाये जायेंगे.