यातायात के प्रति जागरूक करेगा रथ
डीटीओ, एमवीआइ ने झंडी दिखा किया रवाना ( हैरी -2)संवाददाता, जमशेदपुर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर और मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने रथ को रवाना किया. ऑल इंडिया मोटर ड्राइवर्स […]
डीटीओ, एमवीआइ ने झंडी दिखा किया रवाना ( हैरी -2)संवाददाता, जमशेदपुर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर और मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने रथ को रवाना किया. ऑल इंडिया मोटर ड्राइवर्स मजदूर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से यह जागरू कता अभियान चलाया जायेगा. यह रथ शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर लोगों को यातायात के प्रति जागरू क करेगा. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी एवं उसका पालन करने के लिए जागरू क किया जायेगा. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रफीक खान, सचिव उमाशंकर प्रसाद केसरी आदि उपस्थित थे.