एमजीएम अस्पताल : मशीन में खराबी, नहीं हुआ एक्स रे

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में सोमवार को मरीजों का एक्स- रे नहीं हो सका. बताया गया कि तार कट गया था, इस कारण मशीन ऑन नहीं हुआ. इस वजह कई मरीजों ने बाहर से एक्स-रे करा कर डॉक्टर को दिखा कर दवा ली. वहीं अधिकांश मरीज लौट गये. चिकित्सकों के मुताबिक जल्द ही कटे हुए तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में सोमवार को मरीजों का एक्स- रे नहीं हो सका. बताया गया कि तार कट गया था, इस कारण मशीन ऑन नहीं हुआ. इस वजह कई मरीजों ने बाहर से एक्स-रे करा कर डॉक्टर को दिखा कर दवा ली. वहीं अधिकांश मरीज लौट गये. चिकित्सकों के मुताबिक जल्द ही कटे हुए तार को दुरुस्त कर लिया जायेगा.