रेल विजिलेंस पर रोक, अब नहीं कर सकेगी आयरन ओर का दोबारा वजन!
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयरन ओर ढुलाई को लेकर दपू रेलवे विजिलेंस की कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. विजिलेंस टीम आयरन ओर लदी गुड्स ट्रेन का दोबारा वजन नहीं करा सकेगी. इस बाबत कोलकाता गार्डेनरीच रेल मुख्यालय (चीफ कॉमर्शियल मैनेज) से सभी डिवीजनों को एक आदेश दिया गया है. इधर रेलवे विजिलेंस […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयरन ओर ढुलाई को लेकर दपू रेलवे विजिलेंस की कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. विजिलेंस टीम आयरन ओर लदी गुड्स ट्रेन का दोबारा वजन नहीं करा सकेगी. इस बाबत कोलकाता गार्डेनरीच रेल मुख्यालय (चीफ कॉमर्शियल मैनेज) से सभी डिवीजनों को एक आदेश दिया गया है. इधर रेलवे विजिलेंस ने उनके रूटीन कार्य को रोकने की साजिश करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. इधर उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक आयरन ओर ढुलाई में रेलवे विजिलेंस और सीबीआइ ने लगातार छापेमारी कर इसमें चल रहे बड़े रैकेट की जानकारी केंद्र को दी थी. साथ ही कई कंपनियों पर छह करोड़ रुपये जुर्माना लगाया था. विजिलेंस कमेटी ने चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची और आद्रा डिवीजन में डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी. नीलांचल दुर्घटना होते-होते बचीजमशेदपुर : नयी दिल्ली- पुरी नीलांचल एक्सप्रेस रविवार को लखनऊ स्टेशन पर दुर्घटना होते-होते बची. लखनऊ स्टेशन के समीप रेल लाइन पर सरिया (लोहे की छड़) पड़ी थी. जो ट्रेन के पहिये से उलझ गयी थी. काफी मशक्कत के बाद पहिये में फंसे सरिया को निकाला गया. घटना के कारण ट्रेन 14 घंटे लेट टाटानगर स्टेशन रात साढ़े 10 बजे पहुंची.
