इंजीनियरिंग का छात्र डूबा

जमशेदपुरः बागबेड़ा बड़ौदा घाट में नहाने के क्रम में मंगलवार को सुबह प्रेम कमल सिंह (19) की डूबने से मौत हो गयी. प्रेम को बचाने के क्रम में उसका चचेरा भाई पप्पू सिंह भी डूबने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया. सूचना के बाद पुलिस पहुंची तथा दिन के एक बजे तक गोताखोरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 2:25 AM

जमशेदपुरः बागबेड़ा बड़ौदा घाट में नहाने के क्रम में मंगलवार को सुबह प्रेम कमल सिंह (19) की डूबने से मौत हो गयी. प्रेम को बचाने के क्रम में उसका चचेरा भाई पप्पू सिंह भी डूबने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया. सूचना के बाद पुलिस पहुंची तथा दिन के एक बजे तक गोताखोरों की मदद से प्रेम का शव ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन शव नहीं मिला. जुगसलाई पुल तक शव की खोज की गयी.

प्रेम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला था और बीएचयू(बनारस) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग बड़ौदा घाट पर पहुंचे. पुलिस ने नदी के पास से उसके कपड़े बरामद किये हैं.

नाना के श्राद्धकर्म में आया था प्रेम

पुलिस के मुताबिक प्रेम अपने नाना बाबू लाल सिंह (रानीडीह) निवासी के श्राद्धकर्म में शामिल होने दो दिन पूर्व शहर आया था. मंगलवार को सुबह मुंडन का कार्यक्रम था. चचेरे भाई के साथ दाढ़ी बनवाने के बाद बड़ौदा घाट में नहाने गया. इस दौरान वह डूबने लगा. चचेरे भाई पप्पू सिंह बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. पप्पू ने प्रेम का पैर पकड़ लिया और खीचनें का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण पप्पू भी डूबने लगा. वहां लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए पप्पू को बचा लिया.

Next Article

Exit mobile version