जमशेदपुरः तृणमूल कांग्रेस झारखंड की सभी विधानसभा व लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के बाद सरकार गठन में तृणमूल की अहम भूमिका होगी. यह बात मंगलवार को सरस्वती भवन, मानगो में आयोजित जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश संयोजक मधुकर सिंह ने कही.
श्री सिंह ने कहा कि पार्टी का विस्तार गांव से लेकर जिला स्तर पर किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सोनी ने कहा कि जनता का झुकाव तृणमूल कांग्रेस की ओर है. सम्मेलन को सांसद केडी सिंह के आप्त सचिव इकबाल साबा, जिलाध्यक्ष ज्ञानशंकर भगत, प्रदीप गौड़, प्रणव महतो, शशिभूषण शर्मा, परवेज आलम, डॉ अजित भगत ने भी संबोधित किया. इस मौके पर केबुल टाउन निवासी वीरेंद्र सिंह, मानवाधिकार संघ की मालती तिवारी, नीलिमा तिवारी, अनय चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ली.