राजेंद्र विद्यालय प्रकरण में गिरफ्तारी हो

जमशेदपुर. राजेंद्र विद्यालय में अभिभावकों के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की डीसी से मांग की गयी है. सोमवार को इस मामले में अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला. सचिव रेणु सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर बच्चों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:53 AM
जमशेदपुर. राजेंद्र विद्यालय में अभिभावकों के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की डीसी से मांग की गयी है. सोमवार को इस मामले में अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला. सचिव रेणु सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में कहा गया है कि 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर बच्चों का नामांकन के लिए स्कूल गये अनुसूचित जाति, जन जाति के अभिभावकों और संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश के साथ स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ललन राय, उदय, गेट पर तैनात राजा एवं बाहर से आये लोगों ने मारपीट की थी.

अभिभावकों द्वारा साकची थाना में स्कूल के प्राचार्य पीवी सहाय समेत सभी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. 6 मई को एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया गया,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. संघ ने सभी लोगों पर केस दायर कर गिरफ्तारी का आदेश देने की मांग की है. आवेदन की प्रति एसएसपी को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version