झारखंड के मिथेन से देशभर में बनेगा खाना

जमशेदपुर: झारखंड के कोयला आधारित मिथेन गैस को देश भर में एलपीजी का विकल्प बनाया जायेगा. इसे कुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. उक्त बातें ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व आइइओटी के हेड सी तांडी ने कही. श्री तांडी सोमवार को एनएमएल में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:53 AM
जमशेदपुर: झारखंड के कोयला आधारित मिथेन गैस को देश भर में एलपीजी का विकल्प बनाया जायेगा. इसे कुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. उक्त बातें ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व आइइओटी के हेड सी तांडी ने कही. श्री तांडी सोमवार को एनएमएल में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि मिथेन गैस को लेकर धनबाद में काम चल रहा है. बहुत जल्द हम इस दिशा में बेहतर प्रोडक्शन में सफलता हासिल कर लेंगे. श्री तांडी ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के श्रोत विकसित करने के लिए ओएनजीसी की टीम जुटी हुई है. हाइड्रो काइनेटिक एनर्जी का उत्पादन किया जा रहा है.

पवन ऊर्जा से करीब 152 मेगावाट बिजली उत्पादन की व्यवस्था की गयी है. वहीं एक मेगावाट बिजली का उत्पादन सोलर ऊर्जा के जरिये आइओडी के माध्यम से किया जा रहा है. हिमालय क्षेत्र में तेल की खोज में ज्यादा सफलता नहीं: श्री तांडी ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में तेल की खोज में ज्यादा सफलता नहीं मिली है. तेल की खोज और निकालने की पद्धति काफी महंगी है. इस कारण तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने पर काम चल रहा है. इसके लिए केजी बेसिन में बेहतर स्थिति बनायी जा रही है.

डिमांड व सप्लाइ में अंतर कम होने से घटी पेट्रोल-डीजल की कीमत
ओएनजीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि डिमांड और सप्लाइ में अंतर कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आयी है. अमेरिका में ज्यादा प्रोडक्शन होने लगा है. अमेरिका भी पूरी दुनिया में तेल निर्यात करने लगा. इस कारण इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई है.
हिमालय क्षेत्र में तेल की खोज में ज्यादा सफलता नहीं
श्री तांडी ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में तेल की खोज में ज्यादा सफलता नहीं मिली है. तेल की खोज और निकालने की पद्धति काफी महंगी है. इस कारण तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने पर काम चल रहा है. इसके लिए केजी बेसिन में बेहतर स्थिति बनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version