सीतारामडेरा : युवती से चाचा ने किया दुष्कर्म
जमशेदपुर: सीतारामडेरा निवासी युवती ने थाने में अपने चाचा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती के बयान पर सीतारामडेरा थाना में डी पॉल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक युवती के पिता सात माह से रुपये लेन-देन के मामले में जेल में बंद हैं. डी पॉल […]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा निवासी युवती ने थाने में अपने चाचा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती के बयान पर सीतारामडेरा थाना में डी पॉल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक युवती के पिता सात माह से रुपये लेन-देन के मामले में जेल में बंद हैं.
डी पॉल फैमिली अंकल होने के नाते उसके घर में आना-जाना करते थे. डी पॉल ने युवती को उसके पिता का बेल कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
युवती इसका विरोध करती रही, लेकिन अंकल ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया. अंत में सोमवार को युवती ने सीतारामडेरा पुलिस को मामले की जानकारी दी. देर रात तक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस के मुताबिक डी पॉल की उम्र 45 वर्ष के आसपास होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी.