मानगो : छठी के छात्र ने कर ली सुसाइड
जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टु रोड नंबर-5, निवासी संजय शर्मा उर्फ नुन्नु (13) ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह राजस्थान विद्या मंदिर स्कूल, साकची की छठी कक्षा का छात्र था. घटना सोमवार दोपहर की है. मानगो पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को घटनास्थल से कोई […]
जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टु रोड नंबर-5, निवासी संजय शर्मा उर्फ नुन्नु (13) ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह राजस्थान विद्या मंदिर स्कूल, साकची की छठी कक्षा का छात्र था. घटना सोमवार दोपहर की है. मानगो पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइडल नोट प्राप्त नहीं हुआ है. परिवार के लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया.
सुबह गया था स्कूल
बताया जाता है कि वह सुबह स्कूल गया था. घर के लोग भी काम पर गये थे. दिन के करीब दो बजे स्कूल से आने के बाद उसने ओढ़नी के सहारे फांसी लगा ली. कुछ लोगों ने बताया कि घर आने के पूर्व उसने मानगो चौक पर अपने रिश्तेदार की दुकान में पानी भी पिया था. उसके बाद वह घर आया था. घटना की खबर पड़ोसियों ने संजय के भाई और पुलिस को दी. पुलिस संजय को एमजीएम अस्पताल लेकर गयी,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित
कर दिया.