साइंस व कॉमर्स का कटऑफ 55, आर्ट्स का 50 प्रतिशत

फ्लैग : मिशन एडमिशन : एलबीएसएम कॉलेज, करनडीहएलबीएसएम कॉलेज में आइकॉम व आइए के लिए प्रोस्पेक्टस की बिक्री शुरूलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज में इंटर साइंस (आइएससी), कॉमर्स (आइकॉम) और आर्ट्स (आइए) में एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. कॉलेज में तीनों स्ट्रीम के लिए प्रोस्पेक्टस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 6:04 PM

फ्लैग : मिशन एडमिशन : एलबीएसएम कॉलेज, करनडीहएलबीएसएम कॉलेज में आइकॉम व आइए के लिए प्रोस्पेक्टस की बिक्री शुरूलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज में इंटर साइंस (आइएससी), कॉमर्स (आइकॉम) और आर्ट्स (आइए) में एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. कॉलेज में तीनों स्ट्रीम के लिए प्रोस्पेक्टस की बिक्री शुरू हो गयी है. कॉलेज द्वारा प्रोस्पेक्टस की बिक्री व भरा हुआ आवेदन प्रपत्र (फार्म) जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गयी है. हालांकि आवश्यकता के अनुसार तिथि में परिवर्तन किये जाने की भी संभावना जतायी गयी है. कॉलेज में साइंस (मैथ, बायोलोजी) व कॉमर्स के लिए कटऑफ 55 और आर्ट्स के लिए 50 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. डायरेक्ट एडमिशन की योग्यता रखने वाले छात्र-छात्राएं भरा हुआ आवेदन फार्म जमा करने के साथ ही एडमिशन ले सकते हैं.मेधा सूची पर निर्णय बाद मेंकॉलेज में फिलहाल डायरेक्ट एडमिशन चल रहा है, कटऑफ से कम प्राप्तांक वाले आवेदक छात्र-छात्राओं के लिए मेधा सूची के प्रकाशन पर कॉलेज प्रशासन जल्द ही निर्णय लेगा. कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि डायरेक्ट एडमिशन के बाद जितनी सीटें शेष रह जायेंगी, उसी के आधार पर मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा.इंटरमीडिएट की सीटआइएससी 513आइकॉम 513आइए 513

Next Article

Exit mobile version