संजीव भारद्वाज : न्यूज डायरी
1. 16 जून से झामुमो करेगा रांची से बहरागोड़ा तक एनएच की आर्थिक नाकेबंदी, मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्य के किसी भी अधिकारी को नहीं आने दिया जायेगा सड़क मार्ग से, जरुरत पड़ी तो सड़क भी काट दी जायेगी, जेल भरो आंदोलन तय2. प्रदूषण समिति के चेयरमैन ने कहा कि टाटा कंपनी से निकलनेवाले गंदे नाले को […]
1. 16 जून से झामुमो करेगा रांची से बहरागोड़ा तक एनएच की आर्थिक नाकेबंदी, मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्य के किसी भी अधिकारी को नहीं आने दिया जायेगा सड़क मार्ग से, जरुरत पड़ी तो सड़क भी काट दी जायेगी, जेल भरो आंदोलन तय2. प्रदूषण समिति के चेयरमैन ने कहा कि टाटा कंपनी से निकलनेवाले गंदे नाले को सीधे सुवर्णरेखा नदी में मिलाया जाना घातक 3. झामुमो ने तय की थी 15 नवंबर 2000 की कट ऑफ डेट, विधान सभा अध्यक्ष तैयार थे, डिबेट के लिए, हेमंत हट गये पीछे : बाटुल4. सरकार की चाईबासा कैबिनेट नहीं पच रही है झामुमो विधायक चंपई और कुणाल को5. गम्हरिया में टेलीफोन अदालत 13 को6. पे फोन बकायेदारों को जारी किया बीएसएनएल ने नोटिस7. झाविमो नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों पर टेल्को थाना में मुकदमा दर्ज होने पर जताया विरोध, एसएसपी से मिले 8. खबरें अन्य