करंट से झुलसे बिजली कर्मचारी की मौत
बिजली कर्मचारियों की मांग पर अधिकारियों ने दिया मुआवजे का आश्वासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर30 अप्रैल को एनएच-33 पर काम करने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से घायल हुए बिजली विभाग के अस्थायी कर्मचारी रवींद्र नाथ महतो की टीएमएच में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. रवींद्र बोड़ाम के मुथाडीह का रहने […]
बिजली कर्मचारियों की मांग पर अधिकारियों ने दिया मुआवजे का आश्वासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर30 अप्रैल को एनएच-33 पर काम करने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से घायल हुए बिजली विभाग के अस्थायी कर्मचारी रवींद्र नाथ महतो की टीएमएच में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. रवींद्र बोड़ाम के मुथाडीह का रहने वाला था. साकची सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. इधर, साथ काम करने वाले दर्जनों बिजली कर्मचारियों ने रवींद्र के आश्रितों को नियमानुसार ऑन ड्यूटी मौत होने पर 2.50 लाख और गु्रप बीमा के पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कुल साढ़े सात लाख रुपये राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया.