महिला ने जहर खा कर की आत्महत्या
संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को के हुरलुंग स्थित काली मंदिर निवासी शांति देवी (38) ने घरेलू कलह के चलते जहर खा कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घटना के मुताबिक शांति देवी की बेटी की सहेली की सोमवार को शादी थी. शादी में पूरे परिवार को जाना था. […]
संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को के हुरलुंग स्थित काली मंदिर निवासी शांति देवी (38) ने घरेलू कलह के चलते जहर खा कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घटना के मुताबिक शांति देवी की बेटी की सहेली की सोमवार को शादी थी. शादी में पूरे परिवार को जाना था. लेकिन, शांति की बेटी अकेले ही अपनी दोस्त के घर चली गई. जब इसकी खबर महिला को मिली तो वह भी वहां गयी और बेटी को लेकर घर आ गयी. इसके बाद उसने बेटी की खूब पिटायी की और फिर कमरे में जाकर जहर खा लिया. महिला की हालत बिगड़ने पर बेटा उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. ————————सड़क दुर्घटना में युवक की मौत जमशेदपुर. आजादनगर थाना क्षेत्र के आशियाना अपार्टमेंट के पास वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना मंगलवार सुबह करीब चार बजे की है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.