झाविमो कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामला वापस हो (12 ऋषि 15)

उपमुख्य संवादताता, जमशेदपुरझाविमो प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर टेल्को थाना में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर दायर मामले को वापस लेने की मांग की. झाविमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि पिछले दिनों टाटा मोटर्स कर्मचारी विकास कुमार शर्मा की कार के धक्के से मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

उपमुख्य संवादताता, जमशेदपुरझाविमो प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर टेल्को थाना में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर दायर मामले को वापस लेने की मांग की. झाविमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि पिछले दिनों टाटा मोटर्स कर्मचारी विकास कुमार शर्मा की कार के धक्के से मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर दबाव बनाया था. इससे नाराज टेल्को पुलिस ने झाविमो के टेल्को मंडलाध्यक्ष सुजीत कुमार, अनूप सिंह, दिलीप पांडेय समेत अन्य कई के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर दिया. प्रदर्शन करने व एसएसपी से मिलने वालों में महासचिव बबुआ सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अजीत सिंह, सुनील सिंह, बशर खान, फिरोज आलम, सविता सिंह, संगीता शर्मा, नसीम अंसारी, आलोक वाजपेयी, पप्पू सिंह, रीना चौधरी, प्रदीप सिंह, बलजीत सिंह, मोहम्मद इमरान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version