लुभा रही है एंटीक इयरिंग्स
कान की खूबसूरती बिना इयरिंग्स के अधूरी है. वैसे इन दिनों मार्केट में एंटीक इयरिंग्स की काफी डिमांड है. ये लेटेस्ट ट्रेंड बन चुके हैं. इन इयरिंग्स पर पुरानी सभ्यता और कला की नक्काशी की गयी है और इनका लुक भी काफी एंटीक होता है जिस वजह से इन्हें एंटीक ईयरिंग्स कहा जाता है. तांबे […]
कान की खूबसूरती बिना इयरिंग्स के अधूरी है. वैसे इन दिनों मार्केट में एंटीक इयरिंग्स की काफी डिमांड है. ये लेटेस्ट ट्रेंड बन चुके हैं. इन इयरिंग्स पर पुरानी सभ्यता और कला की नक्काशी की गयी है और इनका लुक भी काफी एंटीक होता है जिस वजह से इन्हें एंटीक ईयरिंग्स कहा जाता है. तांबे के रंग की इन इयरिंग्स पर पत्थर और मोती से सजावटी काम किया गया है. इस तरह की एंटीक ईयरिंग्स में दो से तीन तरह की डिजायंस को मिक्स अप किया गया है. सबसे पहले ऊपर में टॉप्स का डिजाइन दिया गया है फिर उसके नीचे उस पर बूंदे लटके हुए हैं और सबसे नीचे झुमके का डिजाइन दिया गया है. इस तरह के कॉम्बिनेशन से तैयार ये एंटीक ईयरिंग्स किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहनी जा सकती हैं फिर चाहे सलवार हो या साड़ी. सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये इयरिंग्स आपके साथ-साथ आपकी जेब को भी काफी पसंद आयेंगी. खासियत : एंटीक लुक, कम्बाइंड डिजाइनकीमत : 200 से लेकर 600 रुपये