टाटा स्टील : एलडी 2, स्लैब कास्टर कर्मियों ने किया रक्तदान (फोटो ब्लड डोनेशन टाटा स्टील के नाम से है)
संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील के एलडी- 2 व स्लैब कास्टर विभाग की ओर से आयोजित शिविर में मंगलवार को 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. टीएमएच के डॉ केपी दुबे, अक्षय खुल्लर (चीफ एलडी- 2), टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, वीपी रागम, अनीषा प्रमाणिक, एस आलम व डीके उपाध्याय ने संयुक्त रूप से […]
संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील के एलडी- 2 व स्लैब कास्टर विभाग की ओर से आयोजित शिविर में मंगलवार को 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. टीएमएच के डॉ केपी दुबे, अक्षय खुल्लर (चीफ एलडी- 2), टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, वीपी रागम, अनीषा प्रमाणिक, एस आलम व डीके उपाध्याय ने संयुक्त रूप से शिविर का उदघाटन किया. आयोजन में यूनियन के कमेटी मेंबर आमोद दुबे, पीएन कौशल, डीडी तिवारी, एनबी सिंह, शैलेश सिंह, गुरुचरण सिंह आदि सक्रिय रहे.