सोनुवा में बीएलओ की बैठक संपन्न
प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीएलओ की बैठक संपन्न हुई़ इस मौके पर पर्यवेक्षक त्रिदीप साहु व संजय साहु ने बीएलओ को जल्द से जल्द खाद्य सुरक्षा कानून के तहत किये जा रहे सर्वे की संधारण रिपोर्ट व बीएलओ पंजी जमा करने का निर्देश दिया़ बैठक के बाद कई बीएलओ ने अपनी […]
प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीएलओ की बैठक संपन्न हुई़ इस मौके पर पर्यवेक्षक त्रिदीप साहु व संजय साहु ने बीएलओ को जल्द से जल्द खाद्य सुरक्षा कानून के तहत किये जा रहे सर्वे की संधारण रिपोर्ट व बीएलओ पंजी जमा करने का निर्देश दिया़ बैठक के बाद कई बीएलओ ने अपनी रिपोर्ट जमा की. बैठक में कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश बीएलओ को दिया गया. ़इस मौके पर काफी संख्या में बीएलओ उपस्थित थे.