समर फंक शुरू, 15 तक चलेगा

(फोटो समर फंक के नाम से सेव है)मारवाड़ी युवा मंच व सुरभि शाखा का आयोजनजमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी एवं सुरभि शाखा की ओर से जूलॉजिकल पार्क में चार दिवसीय ‘समर फंक-4’ आरंभ हुआ. शाखा अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप में 135 बच्चे भाग ले रहे हैं. सुरभि शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 10:05 PM

(फोटो समर फंक के नाम से सेव है)मारवाड़ी युवा मंच व सुरभि शाखा का आयोजनजमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी एवं सुरभि शाखा की ओर से जूलॉजिकल पार्क में चार दिवसीय ‘समर फंक-4’ आरंभ हुआ. शाखा अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप में 135 बच्चे भाग ले रहे हैं. सुरभि शाखा अध्यक्ष बबिता रिंगसिया ने बताया कि कैंप के पहले दिन बच्चों को फोटोग्राफी, आर्ट एंड क्राफ्ट, कैटरपिलर वॉक, डांस तथा टग ऑफ वार के बारे में बताया गया तथा कराया गया. 15 मई तक चलने वाले उक्त कैंप में बच्चों को जोर्बिंग एवं हेल्थ एवं हाइजिन की जानकारी दी जायेगी, ताकि बच्चे यह जान सकें कि किस तर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख कर नीरोग रहा जा सकता है. पहले दिन कैंप में अरुण गुप्ता, मनीष बंसल, नवीन कांवटिया, अमित शाह, मोहित अग्रवाल, नीतेश धूत, नवनीत बंसल, लखन मूनका, पंकज संघी, संजना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version