दो कंपनियों पर 60 लाख का जुर्माना
रेलवे विजिलेंस टीम ने दो मालगाडि़यों में ज्यादा आयरन ओर होने का पकड़ा मामलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को औचक छापेमारी कर दो मालगाड़ी में ज्यादा आयरन ओर लादने का मामला पकड़ा. टीम ने रेलवे राजस्व को चूना लगाने के आरोप में कोडरमा की केइएसके कंपनी पर 35 लाख रुपये और […]
रेलवे विजिलेंस टीम ने दो मालगाडि़यों में ज्यादा आयरन ओर होने का पकड़ा मामलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को औचक छापेमारी कर दो मालगाड़ी में ज्यादा आयरन ओर लादने का मामला पकड़ा. टीम ने रेलवे राजस्व को चूना लगाने के आरोप में कोडरमा की केइएसके कंपनी पर 35 लाख रुपये और बंदडीह बोकारो की एक कंपनी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम संताडीह आद्रा के समीप और मुरी में आयरन ओर लदी इन मालगाडि़यों दोबारा वजन कराया. इसमें कागज से ज्यादा आयरन ओर होने का खुलासा हुआ. इधर, बारह घंटे से ज्यादा चली छापेमारी के बाद इन दोनों कंपनियों को लगाये गये जुर्माने की राशि के लिए नोटिस भी दिया गया. ————-दुकानों ने नहीं जमा किया लाइसेंस शुल्कजमशेदपुर. दपू रेलवे विजिलेंस टीम ने मंगलवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर औचक छापेमारी की. इस दौरान लाइसेंसी 4-5 दुकानों के समय पर रेलवे को लाइसेंस शुल्क जमा न करने का मामला पकड़ा गया. अब दुकानों से लाइसेंस शुल्क के अलावा जुर्माना वसूलने की भी तैयारी की जा रही थी. विजिलेंस की टीम रेलवे के स्थानीय पदाधिकारी व बाबू की भूमिका की भी जांच कर रही है.