profilePicture

बिष्टुपुर : बॉयो मेडिकल बेस्ट फेंकने पर केस दर्ज

जमशेदपुर . बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ हॉस्टल के पश्चिम भाग में बायो मेडिकल कचरा फेंकने के मामले में दो गाड़ी (जेएच05आर-4066 व जेएच05-9378) के चालक, मालिक और जुस्को प्रबंधन पर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर के बयान पर बिष्टुपुर थाना मंे केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर . बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ हॉस्टल के पश्चिम भाग में बायो मेडिकल कचरा फेंकने के मामले में दो गाड़ी (जेएच05आर-4066 व जेएच05-9378) के चालक, मालिक और जुस्को प्रबंधन पर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर के बयान पर बिष्टुपुर थाना मंे केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि सोमवार को विधान सभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्यों ने मेरीन ड्राइव के पास एक्सएलआरआइ हॉस्टल के पश्चिम भाग में बायो मेडिकल को फेंकते हुए दो वाहन को पकड़ा था. साथ ही उस स्थान पर कुछ बायो मेडिकल वेस्ट को जला हुआ भी पाया गया था. जिसके बाद पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिये थे.

Next Article

Exit mobile version