नये सिलेबस का अध्ययन व विचार-विमर्श करने के बाद कमेटी ने इस पर मुहर लगा दी. बैठक प्रतिकुलपति व सिलेबस कमेटी की चेयरमैन डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन, कुलसचिव डॉ एससी दाश, वोकेशनल सेल को-ऑर्डिनेटर प्रो एके उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह व सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में डॉ शहाला जबीन शामिल हुईं.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
अब से चार सेमेस्टर का होगा बीएड कोर्स
Advertisement
जमशेदपुर: नये सत्र से दो वर्षीय बीएड पाठय़क्रम आरंभ करने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय में नया सिलेबस तैयार कर लिया गया है. इसके अनुसार नया पाठय़क्रम चार सेमेस्टर का होगा. यानी बीएड में सेमेस्टर सिस्टम के साथ ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू हो रहा है. सिलेबस को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय में सिलेबस कमेटी की बैठक […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
जमशेदपुर: नये सत्र से दो वर्षीय बीएड पाठय़क्रम आरंभ करने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय में नया सिलेबस तैयार कर लिया गया है. इसके अनुसार नया पाठय़क्रम चार सेमेस्टर का होगा. यानी बीएड में सेमेस्टर सिस्टम के साथ ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू हो रहा है. सिलेबस को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय में सिलेबस कमेटी की बैठक हुई.
सिलेबस में स्वामी विवेकानंद व ट्राइबल एजुकेशन
नये सिलेबस में कई नयी विषय वस्तुओं को जोड़ा गया है. पिछली बार सिलेबस से जहां स्वामी विवेकानंद को हटा दिया गया था, वहीं इस बार कमेटी ने स्वामी जी समेत महात्मा गांधी, अरविंदो घोष जैसे महापुरुषों को सिलेबस में शामिल किया है. साथ ही ट्राइबल कल्चर को भी जोड़ा गया है.
पांच माह इंटर्नशिप, परीक्षा में ग्रेडिंग: कमेटी की ओर से बताया गया कि सिलेबस नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के फ्रेमवर्क के आधार पर तैयार किया गया है. नये सिलेबस में पांच माह की इंटर्नशिप यानी प्रैक्टिस टीचिंग होगी. एक माह की पहली इंटर्नशिप सेकेंड सेमेस्टर में होगी, जबकि दो-दो माह की दो इंटर्नशिप क्रमश: तीसरे व चौथे सेमेस्टर में होगी. परीक्षा में ग्रेडिंग सिस्टम के मद्देनजर प्रश्नों के पैटर्न पर बताया गया है कि ऑजेक्टिव, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को शामिल किया जायेगा. इसके लिए अंक आदि भी निर्धारित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement