शहर में अपराध का मेन मॉडयूलर है उपेंद्र सिंह : चंद्रगुप्त सिंह

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरआजसू पार्टी नेता चंद्रगुप्त सिंह ने आरोप लगाया है कि जमशेदपुर में अपराध को बढ़ावा देनेवालों में उपेंद्र सिंह सबसे आगे है. उपेंद्र सिंह शहर में अपराध का मॉड्यूलर बन गया है. वह गया, जहानाबाद सहित कई जगहों से अपराधियों को शहर में पनाह दे रहा है. अखिलेश सिंह पर सीसीए लगाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरआजसू पार्टी नेता चंद्रगुप्त सिंह ने आरोप लगाया है कि जमशेदपुर में अपराध को बढ़ावा देनेवालों में उपेंद्र सिंह सबसे आगे है. उपेंद्र सिंह शहर में अपराध का मॉड्यूलर बन गया है. वह गया, जहानाबाद सहित कई जगहों से अपराधियों को शहर में पनाह दे रहा है. अखिलेश सिंह पर सीसीए लगाने के लिए उपेंद्र सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर चाल चली है. यह सबको मालूम है. उन्होंने बताया कि उपेंद्र सिंह की ओर से लगाये आरोप राजनीति से प्रेरित है. उपेंद्र सिंह के याराना होटल और बागबेड़ा के घर पर खुलेआम जुआ होता है. इसके अलावा कई अन्य गलत धंधा भी होता है. अखिलेश उसकी हत्या क्यों कराना चाहेगा. उपेंद्र सिंह क्या है, जो उसके खिलाफ कोई साजिश रचेगा. कोर्ट परिसर में अखिलेश पर हमला करने वाले अपराधी ने पुलिस को साफ बताया था कि उपेंद्र सिंह ने उसे हथियार व पैसे उपलब्ध कराये थे. घटना के बाद मकान देने का भी वादा किया गया था. पुलिस ने उपेंद्र सिंह पर केस करने के बजाय हमलावर के बयान पर अखिलेश पर केस दायर कर दिया. बागबेड़ा में हाउसिंग की बड़ी जमीन पर उपेंद्र सिंह ने कब्जा जमा लिया है. जिला प्रशासन और वरीय पुलिस अधिकारी इसकी जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. बुधवार को कोर्ट में वह एक लंबित मामले के डेट पर गये थे. एसडीजेएम जेके तिवारी की अदालत में केस नंबर 1755 पर हाजिर हुए. उनके साथ के लोगों को अपराधी बताये जाने की जांच पुलिस करे. उपेंद्र सिंह को हर कोई हमलावर दिखायी पड़ता है. पुलिस ने ऐसे अपराधी किस्म के व्यक्ति को अंगरक्षक क्यों उपलब्ध कराया है, यह भी जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version