पति की तलाश में आयी महिला से मारपीट, बच्ची को पटका (ऋषि)
– सिटी एसपी के निर्देश पर बर्मामाइंस थाने में मामला दर्ज – बेटी के जन्म के बाद लापता है महिला का पति – बर्मामाइंस के इस्ट प्लांट बस्ती में रहती महिला की ननद वरीय संवाददाता, जमशेदपुररामगढ़ के बरकुंडा से पति की तलाश में बर्मामाइंस के इस्टप्लांट बस्ती में पहुंची रजनी कौर से उसकी ननद ने […]
– सिटी एसपी के निर्देश पर बर्मामाइंस थाने में मामला दर्ज – बेटी के जन्म के बाद लापता है महिला का पति – बर्मामाइंस के इस्ट प्लांट बस्ती में रहती महिला की ननद वरीय संवाददाता, जमशेदपुररामगढ़ के बरकुंडा से पति की तलाश में बर्मामाइंस के इस्टप्लांट बस्ती में पहुंची रजनी कौर से उसकी ननद ने मारपीट की. वहीं उसकी तीन माह की बच्ची को जमीन पर पटक दिया. घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है. इसके बाद न्याय की गुहार लगाते लगाते हुए रजनी सिटी एसपी कार्यालय पहुंची. सिटी एसपी ने बर्मामाइंस थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद रजनी अपने परिवार के साथ बर्मामाइंस थाने पहुंचकर ननद और पति के खिलाफ लिखित शिकायत की. रजनी ने पुलिस को बताया कि 16 मई 2014 को उसकी शादी रामगढ़ में कश्मीर सिंह उर्फ सोनू के साथ हुई थी. 25 फरवरी को उसे बेटी हुई. बेटी होने के कारण उसका पति घर छोड़ कर चला गया. उसकी ननद बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में रहती है. उसे सूचना मिली कि उसके पति अपनी बहन के घर आया है. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ पति की तलाश में ननद घर आयी थी.