किरीबुरू : 19 को होगा टूर्नामेंट का फाइनल
संवाददाता, किरीबुरू आरएमडी सेल के मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के बुधवार की मैच का उदघाटन महाप्रबंधक दिनबन्धु सेठी ने किया. श्री सेठी के अलावा अन्य अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया व बैटिंग कर खेल की शुरुआत की. आयोजन में आलम अंसारी, मो इन्तेखाब आलम, मो आफताब आलम, […]
संवाददाता, किरीबुरू आरएमडी सेल के मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के बुधवार की मैच का उदघाटन महाप्रबंधक दिनबन्धु सेठी ने किया. श्री सेठी के अलावा अन्य अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया व बैटिंग कर खेल की शुरुआत की. आयोजन में आलम अंसारी, मो इन्तेखाब आलम, मो आफताब आलम, जिगिल सिंह, शरिफ आलम, कुंदन कुमार, सत्ते सवैया, विजय कुमार, बिक्की सिंह, मो आशिफ आदि सक्रिय है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 मई को होगा. टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है. नोट:-इस समाचार के साथ फोटो 13द्मड्ढह्म्1़2 में खेलाडि़यों का परिचय प्राप्त करते मुख्यअतिथि सह महाप्रबंधक डी सेठी व अन्य।