गांधी मैदान में मुशायरा 20 को, आयेंगे इमरान प्रतापगढ़ी (13 इमरान प्रतापगढ़ी )

जमशेदपुर. मानगो स्थित गांधी मैदान में 20 मई को मुशायरा का आयोजन किया गया है. इसमें फायर ब्रांड शायर इमरान प्रतापगढ़ी अपनी टीम के साथ शिरकत करेंगे. उर्दू अदब की हयात की पहल पर आयोजित मुशायरा के बारे में जकी अजमल सोनू ने बताया कि मुशायरा में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:05 PM

जमशेदपुर. मानगो स्थित गांधी मैदान में 20 मई को मुशायरा का आयोजन किया गया है. इसमें फायर ब्रांड शायर इमरान प्रतापगढ़ी अपनी टीम के साथ शिरकत करेंगे. उर्दू अदब की हयात की पहल पर आयोजित मुशायरा के बारे में जकी अजमल सोनू ने बताया कि मुशायरा में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. इसके अलावा इमरान प्रतापगढ़ी की टीम में अलताफ जिया, निखत अमरोही, हीना अंजूम, बिहारी लाल अंबर, फारुख दिलकश शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि दस हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था गांधी मैदान में की जायेगी.