ब्रह्मानंद अस्पताल में होगा रेल कर्मियों का इलाज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआद्रा डिवीजन के रेलकर्मियों का इलाज अब सरायकेला के तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद हृदयालय अस्पताल में हो सकेगा. डिवीजन के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने इसे सहमति दी थी. अब ब्रह्मानंद अस्पताल प्रबंधन से आद्रा डिवीजन ने इस संबंध में करार किया है. चक्रधरपुर रेल अस्पताल के पूर्व सीएमएस सह वर्तमान में आद्रा में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआद्रा डिवीजन के रेलकर्मियों का इलाज अब सरायकेला के तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद हृदयालय अस्पताल में हो सकेगा. डिवीजन के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने इसे सहमति दी थी. अब ब्रह्मानंद अस्पताल प्रबंधन से आद्रा डिवीजन ने इस संबंध में करार किया है. चक्रधरपुर रेल अस्पताल के पूर्व सीएमएस सह वर्तमान में आद्रा में पदस्थापित डॉ नंदी और दपू रेलवे के सीएमडी के प्रयास से यह संभव हो सका है. इसके लिए वे लंबे समय से कागजी प्रक्रिया कर रहे थे.चक्रधरपुर डिवीजन के भी करार की मांगअब चक्रधरपुर डिवीजन के रेलकर्मियों का भी ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज शुरू कराने की मांग दपू रेलवे मेंस यूनियन के संयोजक जवाहरलाल ने चक्रधरपुर सीएमएस और दपू रेलवे के सीएमडी से की है.