रामकृष्ण मिशन स्कूल ने सौंपा जवाब
संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा के रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को री-एडमिशन फीस लेने के आरोप में डीएसइ द्वारा जारी नोटिस का जवाब सौंपा है. स्कूल प्रबंधन ने सफाई देते हुए इसमें कहा है कि स्कूल में री-एडमिशन फीस नहीं ली जाती है. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस भी काफी […]
संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा के रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को री-एडमिशन फीस लेने के आरोप में डीएसइ द्वारा जारी नोटिस का जवाब सौंपा है. स्कूल प्रबंधन ने सफाई देते हुए इसमें कहा है कि स्कूल में री-एडमिशन फीस नहीं ली जाती है. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस भी काफी कम लेने को लेकर पक्ष रखा गया. गौरतलब है कि जिला शिक्षा विभाग की ओर से कार्यालय का फोन नंबर व आधिकारिक मेल आइडी सार्वजनिक की गयी थी. इस मेल आइडी पर निजी स्कूलों में री एडमिशन को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत करने को कहा गया था.