शहर में बनेंगे कचरा निष्पादन के सात स्टेशन फोटो है हैरी का

– घर-घर से उठेगा कचरा, बन रहा कॉम्पैक्ट पोर्टेबल ट्रांसफर स्टेशन- लोगों से ऑर्गेनिक व नन ऑर्गेनिक कचरा अलग-अलग करने की होगी अपीलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्वच्छ शहर के सपने को साकार करने की दिशा में जुस्को ने अहम कदम उठाया है. इसके तहत शहर में सात कॉम्पैक्ट पोर्टेबल ट्रांसफर स्टेशन बनाये जा रहे हैं. प्रत्येक स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

– घर-घर से उठेगा कचरा, बन रहा कॉम्पैक्ट पोर्टेबल ट्रांसफर स्टेशन- लोगों से ऑर्गेनिक व नन ऑर्गेनिक कचरा अलग-अलग करने की होगी अपीलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्वच्छ शहर के सपने को साकार करने की दिशा में जुस्को ने अहम कदम उठाया है. इसके तहत शहर में सात कॉम्पैक्ट पोर्टेबल ट्रांसफर स्टेशन बनाये जा रहे हैं. प्रत्येक स्टेशन की क्षमता 16 क्यूबिक मीट्रिक टन होगी. इसके तहत सीएच एरिया में दो स्टेशन बनाये जा रहे हैं. इसके लिए जुस्को युद्धस्तर पर योजना को धरातल पर उतारने में जुटी है. तय किया गया है कि घर-घर जाकर कचरा उठाव किया जायेगा. इसके बाद इसका निष्पादन किया जायेगा. लोगों को जागरूक किया जायेगा कि वे अपने घर में ही ऑर्गेनिक व नन ऑर्गेनिक कचरा अलग-अलग रखें. कचरा जुस्को स्टेशन पर लाने के बाद पीटकर उसे छोटा किया जायेगा. इसमें से इस्तेमाल लायक कचरा अलग कर उसका निष्पादन किया जा सकेगा. बायो गैस बनाने लायक कचरा से बायो गैस बनाया जायेगा. वहीं अन्य कचरा से खाद बनाया जायेगा. छोटी गाडि़यों का होगा इस्तेमालजुस्को कचरा निष्पादन के लिए छोटी गाडि़यों का इस्तेमाल करेगी. कार्बन फुटप्रिंट हासिल करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि छोटी गाडि़यों से यातायात पर असर कम पड़े.शहर को कचरा रहित बनाने के लिए यह कदम उठाया जायेगा. जनता के सहयोग से संभव होगा : जुस्कोजुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि जनता के सहयोग से नये सिस्टम को क्रियान्वित किया जायेगा. इसके लिए सभी स्तर पर कदम उठाये जा रहे हैं. इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version