22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल के लिए आवश्यक (अपठित)

कमांड एरिया के खेतों में पानी पहुंचे, तीन दिनों में प्रस्ताव मांगासुवर्णरेखा प्रशासक ने लंबित कायोंँ की समीक्षा की, काम में तेजी लाने का फरमानवरीय संवाददाता जमशेदपुरसुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के प्रशासक सह कोल्हान के आयुक्त अरूण ने बुधवार को लंबित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक, डीसी, चीफ इंजीनियर, कार्यपालक अभियंता व अन्य के साथ की, जिसमें […]

कमांड एरिया के खेतों में पानी पहुंचे, तीन दिनों में प्रस्ताव मांगासुवर्णरेखा प्रशासक ने लंबित कायोंँ की समीक्षा की, काम में तेजी लाने का फरमानवरीय संवाददाता जमशेदपुरसुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के प्रशासक सह कोल्हान के आयुक्त अरूण ने बुधवार को लंबित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक, डीसी, चीफ इंजीनियर, कार्यपालक अभियंता व अन्य के साथ की, जिसमें परियोजना के तहत कमांड एरिया के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. बैठक में सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के प्रशासक ने एक-एक लंबिक कार्यों के कारण और उसके समाधान के लिए बिंदुवार संबंधित पदाधिकारियों से बात की, जिसमें अबतक जिन काम हुए कार्य, उनके अबतक भुगतान नहीं हुआ है, कौन-कौन से काम नहीं हुआ. उसकी भी समीक्षा की.बालू संकट का मुद्दा उठाबैठक में बालू संकट का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा, जिसमें बालू की कमी से निर्माण कार्य में हो रहे व्यवहारिक दिक्कत के सवालों पर सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के प्रशासक ने नियमानुसार जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.भूमि अधिग्रहण और पुणर्वास के लंबित काम जल्द निपटेगासुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के प्रशासक ने परियोजना के अधूरे कामों को समय सीमा में पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को भूमि अधिग्रहण और पुणर्वास के सभी लंबित काम जल्द निपटने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें