सात हाजियों ने कैंसिल की यात्रा
जमशेदपुर. हज यात्रा पर जमशेदपुर से जानेवाले सात यात्रियों ने अपनी यात्रा किसी कारणवश रद्द कर दी है. जमशेदपुर से अब तक 239 लोगों ने अपनी पहली किश्त जमा करा दी है. दूसरी किश्त जमा कराये जाने संबंधी अब तक कोई तिथि तय नहीं हुई है. यहां के 194 लोगों का नाम पहले लॉटरी के […]
जमशेदपुर. हज यात्रा पर जमशेदपुर से जानेवाले सात यात्रियों ने अपनी यात्रा किसी कारणवश रद्द कर दी है. जमशेदपुर से अब तक 239 लोगों ने अपनी पहली किश्त जमा करा दी है. दूसरी किश्त जमा कराये जाने संबंधी अब तक कोई तिथि तय नहीं हुई है. यहां के 194 लोगों का नाम पहले लॉटरी के माध्यम से निकल गया था, इसके बाद 52 और लोगों को जाने की अनुमति मिली थी. इनमें से सात ने अपनी यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. हज कमेटी के सदस्य आफाक ने बताया कि वेटिंग लिस्टवालों का कोटा और रिलीज होने की उम्मीद है, जिसके बाद संबंधित लोगों को सूचित किया जायेगा.