सुभाष युवा मंच पहुंचा नेपाल, की मदद

फोटो : 13 सुभाष युवा मंचजमशेदपुर. सुभाष युवा मंच की ओर से दो युवा पारस नाथ मिश्रा और सदय कांत ने नेपाल जाकर भूकंप पीडि़तों की मदद की. ये दोनों काठमांडू के सितापलिया से पांच किलोमीटर आगे एक पहाड़ी पर स्थित गांव में गये और वहां भूकंप प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाई. पारस के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 11:04 PM

फोटो : 13 सुभाष युवा मंचजमशेदपुर. सुभाष युवा मंच की ओर से दो युवा पारस नाथ मिश्रा और सदय कांत ने नेपाल जाकर भूकंप पीडि़तों की मदद की. ये दोनों काठमांडू के सितापलिया से पांच किलोमीटर आगे एक पहाड़ी पर स्थित गांव में गये और वहां भूकंप प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाई. पारस के अनुसार, भूकंप से पूरा गांव तबाह हो गया है. अभी तक यहां सरकार की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची है. भूकंप में बचे लोग खुद ही तिनका-तिनका जोड़कर अपने आशियाना फिर से बनाने में लगे हैं. बच्चों के स्कूल खत्म हो गये, भूकंप में उनकी किताबें पूरी तरह नष्ट हो गये. यहां के बच्चे अब स्कूल नहीं जा पा रहे. जो वहां पहुंचता उससे बच्चे पूछने लगते कि वे स्कूल अब कब जा पायेंगे. सुभाष युवा मंच फिलहाल नेपाल से लौट चुकी है लेकिन राहत सामग्री इकट्ठा करके वे फिर वहां जायेंगे. मंच ने लोगों से नेपाल के भूकंप प्रभावित लोगों की मदद में आगे आने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version