श्लोक लिखी 3000 कॉपियों से रखी गयी मंदिर की नींव फोटो ऋषि 4

संवाददाता, जमशेदपुर करीब सभी इमारतों की नींव गिट्टी, बालू, सीमेंट, छड़ और ईंट पर रखी जाती है, लेकिन चिन्मया विद्यालय के साउथ पार्क कैंपस में स्थित मंदिर की नींव छात्रों की 3000 कॉपियों से रखी गयी है. इन कॉपियों में छात्रों ने अपने हाथ से सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और कृष्ण वंदना लिखी है. विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 11:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर करीब सभी इमारतों की नींव गिट्टी, बालू, सीमेंट, छड़ और ईंट पर रखी जाती है, लेकिन चिन्मया विद्यालय के साउथ पार्क कैंपस में स्थित मंदिर की नींव छात्रों की 3000 कॉपियों से रखी गयी है. इन कॉपियों में छात्रों ने अपने हाथ से सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और कृष्ण वंदना लिखी है. विद्यालय में 2010 में मां सरस्वती, भगवान गणेश और कृष्ण मंदिर की स्थापना की गयी. उस दौरान निर्णय लिया गया कि स्कूल के एक-एक बच्चे को मंदिर निर्माण में शामिल किया जाये. इसके बाद तय किया गया कि मंदिर की नींव में बच्चों की कॉपियों को खास तौर पर रखी जायेगी. इसके बाद बच्चों ने सादी कॉपी पर सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और कृष्ण वंदना लिखकर जमा किया. इस तरह की करीब 3000 कॉपियों जमा की गयी. इन कॉपियों पर ही मंदिर की नींव रखी गयी है. यहां प्रतिमा जयपुर से मंगायी गयी है. स्कूल के म्यूजिक टीचर तमाल सेन ने बताया कि स्कूल में मंदिर होने की वजह से इसके फिजा से एक अजीब महक आती है. यह पढ़ाई के साथ ही बच्चों में संस्कार जागृत करती है. गौरतलब है कि 2000 से पूर्व इस स्कूल का नाम जी टाउन स्कूल था. 2000 में चिन्मया मिशन ने स्कूल को अपने अंडर लिया.—-वर्जन मंदिर निर्माण के वक्त बच्चों की कॉपियों पर गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और कृष्ण वंदना लिखा कर मंदिर की नींव में डाली गयी थी. मिक्की सिंह, प्रिंसिपल, चिन्मया स्कूल

Next Article

Exit mobile version