धूमधाम से मना स्वामी भूमानंद का जन्म दिन
सीआइआरडी में हुआ आयोजनबच्चों के लिए कार्यक्रम रविवार कोजमशेदपुर : स्वामी भूमानंद तीर्थ का 82वां जन्म दिन आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया. इसमें नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही स्वामी जी के शिष्यों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम स्वामी जी के 108 नामों के साथ गुरु […]
सीआइआरडी में हुआ आयोजनबच्चों के लिए कार्यक्रम रविवार कोजमशेदपुर : स्वामी भूमानंद तीर्थ का 82वां जन्म दिन आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया. इसमें नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही स्वामी जी के शिष्यों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम स्वामी जी के 108 नामों के साथ गुरु अर्चना से प्रारंभ हुआ, जिसके बाद दीप आराधना, भोजन पवित्रीकरण और पुष्प समर्पण के बाद स्वामी जी का वीडियो संदेश प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाया गया. अंत में सभी लोगों ने भक्ति भोजन ग्रहण किया. इसी कड़ी में रविवार को सेंटर में कल्चरल हेरिटेज क्लास के बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रात: 9:00 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बच्चे स्वामी जी के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे एवं उन्हें भक्ति भोज दिया जायेगा. सेंटर की को ऑर्डिनेटर इंदु पांडेय ने उक्त जानकारी दी.