आग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास
संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर के हुरलुंग गांव निवासी रानी देवी ने बुधवार दोपहर शरीर में आग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने के बाद पति हिमाई ने उसको एमजीएम अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया. महिला का पूरा शरीर लगभग झुलस चुका है. महिला ने शरीर में आग क्यों लगायी? […]
संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर के हुरलुंग गांव निवासी रानी देवी ने बुधवार दोपहर शरीर में आग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने के बाद पति हिमाई ने उसको एमजीएम अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया. महिला का पूरा शरीर लगभग झुलस चुका है. महिला ने शरीर में आग क्यों लगायी? इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. ——————–चंद्रगुप्त सिंह की कोर्ट में हुई पेशी जमशेदपुर. वर्ष 2004 में कोर्ट परिसर में नारेबाजी करने के आरोपी आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह समेत 14 लोग बुधवार को एसडीजेएम की अदालत में पेश हुए. पेशी के बाद कोर्ट ने सभी को 27 मई को पुन: कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया. गौरतलब है कि वर्ष 2004 में अखिलेश की बक्सर से गिरफ्तारी होने के बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान कोर्ट परिसर में अखिलेश को लेकर काफी देर तक नारेबाजी की गयी थी. इस पर सीतारामडेरा के तत्कालीन थाना प्रभारी ने चंद्रगुप्त सिंह सहित 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.