मानगो : सपा नेता को हत्या की धमकी, गिरफ्तार
जमशेदपुर. मानगो कुंवर बस्ती निवासी सह सपा के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी. इसकी सूचना विनय सिंह ने मानगो पुलिस को दी है. पुलिस ने इस मामले में बुधवार रात दाईगुट्टू निवासी रोहित को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया है, […]
जमशेदपुर. मानगो कुंवर बस्ती निवासी सह सपा के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी. इसकी सूचना विनय सिंह ने मानगो पुलिस को दी है. पुलिस ने इस मामले में बुधवार रात दाईगुट्टू निवासी रोहित को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया है, जिससे धमकी दी गयी. घटना में पुलिस को एक अन्य की तलाश है. विनय सिंह ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टर है. वहीं मानगो विकास संग्रह समिति के अध्यक्ष भी हैं. 12 मई की रात 8.21 बजे उसके मोबाइल फोन पर 9934638821 नंबर से कॉल आया और धमकी दी. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. दोबारा 8.33 मिनट पर दूसरे मोबाइल नंबर 7870822750 से कॉल आया और फिर धमकी दी. पुलिस ने 7870822750 मोबाइल नंबर से कॉल करने वाले रोहित को गिरफ्तार किया है. रोहित ने क्यों धमकी दी, पुलिस इसका पता लगा रही है.