कई छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड
कोल्हान विवि : पार्ट थ्री की परीक्षा आज से जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में शुक्रवार से स्नातक पार्ट थ्री (अंतिम वर्ष) की परीक्षा आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन जहां सारी तैयारी पूरी कर लिये जाने का दावा कर रहा है, वहीं विभिन्न कॉलेजों में ऐसे कई विद्यार्थी (परीक्षार्थी) हैं, जिन्हें एक […]
कोल्हान विवि : पार्ट थ्री की परीक्षा आज से
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में शुक्रवार से स्नातक पार्ट थ्री (अंतिम वर्ष) की परीक्षा आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन जहां सारी तैयारी पूरी कर लिये जाने का दावा कर रहा है, वहीं विभिन्न कॉलेजों में ऐसे कई विद्यार्थी (परीक्षार्थी) हैं, जिन्हें एक दिन पूर्व भी एडमिट कार्ड नहीं मिला है.
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में ऐसे 50, ग्रेजुएट कॉलेज में करीब 10 से अधिक व अन्य कॉलेजों में भी विभिन्न स्ट्रीम के ऐसे कई परीक्षार्थी बताये जा रहे हैं.
जिन्हें अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. एडमिट कार्ड के लिए परीक्षार्थी दिन भर परेशान रहे. वर्कर्स कॉलेज के परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह परीक्षा से पूर्व एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है.
13 केंद्रों पर होगी परीक्षा : परीक्षा के लिए पूरे कोल्हान में 13 केंद्र बनाये गये हैं. विवि के परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि जमशेदपुर में सबसे अधिक छह परीक्षा केंद्र बनाये गये. वहीं, चाईबासा में दो और सरायकेला, चांडिल, चक्रधरपुर, घाटशिला व बहरागोड़ा में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
विवि के विभिन्न अंगीभूत, नवांगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों से बीए, बीकॉम, बीएससी पार्ट थ्री ऑनर्स, जनरल व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.