शहर के बीएलओ फिसड्डी, ग्रामीण क्षेत्र के आगे

जमशेदपुर : शहर के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) वोटरों से आधार नंबर प्राप्त करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं, वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ काफी आगे हैं. यह बात सभी छह विधानसभा की तैयार की गयी रिपोर्ट में सामने आयी है.चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में तीन मार्च से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय निर्वाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:30 AM
जमशेदपुर : शहर के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) वोटरों से आधार नंबर प्राप्त करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं, वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ काफी आगे हैं.
यह बात सभी छह विधानसभा की तैयार की गयी रिपोर्ट में सामने आयी है.चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में तीन मार्च से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (नरपाप) चलाया जा रहा है.
इसके तहत बीएलओ को वोटरों से आधार नंबर, मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी लेनी है. गुरुवार को उपायुक्त व जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने सभी विधानसभा के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (इआरओ) के साथ बैठक कर वोटरों का आधार नंबर लेने की प्रगति की समीक्षा की.
उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की रिपोर्ट
इआरओ ने नौ मई तक प्राप्त की गयी रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उपायुक्त ने सभी इआरओ को बीएलओ का छोटा-छोटा ग्रुप बना कर रोजाना कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया है.
साथ ही कार्य में तेजी लाने और प्रगति न लाने वाले बीएलओ की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. पिछली समीक्षा में पूर्वी विधानसभा के जिन छह बीएलओ को शो-कॉज किया गया था, उन लोगों ने अपना जवाब इआरओ के माध्यम से भेज दिया है.
मानगो व जुगसलाई के बीएलओ के साथ बैठक आज
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (डीटीओ) संजय पीएम कुजूर शुक्रवार को मानगो अक्षेस में सुबह 11 बजे मानगो क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे. वहीं, दूसरी ओर जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव जुगसलाई क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version