झारखंड में पर्यटन की काफी संभावना : शैलेंद्र

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सचिव शहर पहुंचे, जम्मू-कश्मीर में बन रहा टूरिस्ट असिस्टेंट ग्रुप जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर की तरह झारखंड में भी विधि व्यवस्था की समस्या है. झारखंड में नक्सल की समस्या है. आतंकवाद के बावजूद जिस तरह जम्मू -कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिला, उसी तरह झारखंड में भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:31 AM
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सचिव शहर पहुंचे, जम्मू-कश्मीर में बन रहा टूरिस्ट असिस्टेंट ग्रुप
जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर की तरह झारखंड में भी विधि व्यवस्था की समस्या है. झारखंड में नक्सल की समस्या है. आतंकवाद के बावजूद जिस तरह जम्मू -कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिला, उसी तरह झारखंड में भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है. इसे लेकर झारखंड के पर्यटन सचिव से बात हुई है.
झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीरऔर झारखंड के पर्यटन अधिकारियों के बीच बातचीत होगी. उक्त बातें निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सचिव शैलेंद्र कुमार ने परिसदन में पत्रकारों से कही. श्री कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आयी है. वहां पर्यटकों के आने के लिए काफी अच्छा माहौल है.
कश्मीर में प्रति वर्ष 14 लाख, अमरनाथ यात्र पर प्रति वर्ष 6 लाख और लगभग एक करोड़ पर्यटक प्रति वर्ष जम्मू (वैष्णो देवी) आते हैं. औसतन डेढ़-दो करोड़ पर्यटक हर वर्ष जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं. पर्यटन सचिव ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर से लेकर भैरो बाबा मंदिर के बीच रोप वे बनाया जा रहा है.
सांझी छत के हेलीपैड को एक साथ तीन हेलीकॉप्टर उतरने लायक बनाया जा रहा है. जम्मू एयरपोर्ट के रनवे को बड़ा किया जा रहा है तथा पार्किग, वेटिंग लांज को पर्यटकों हेतु बेहतर किया जा सके.
उन्होंने बताया कि जम्मू- कश्मीर में पर्यटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट असिस्टेंट ग्रुप बनाया गया है जिसकी ट्रेनिंग शुरू हो गयी है.
टूरिस्ट असिस्टेंट ग्रुप पुलिस का ही हिस्सा रहेगा, लेकिन इसका काम पुलिस से हट कर टूरिस्ट फ्रेंडली होगा. जम्मू-कश्मीर में अब काफी अच्छा माहौल है. यहां कई फिल्मों ( सलमान खान की बजरंगी भाई जान समेत) की शूटिंग चल रही है. जुलाई में फिल्म निर्देशक राकेश मेहरा की फिल्म की शूटिंग भी शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version