बर्मामाइंस : महिला एलआइसी कर्मी से बैग छीना
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस वीणा रोड में बाइक सवार दो युवकों ने महिला से बैग की छिनतई कर ली. पीडि़ता श्यामली सरकार के बयान पर बर्मामाइंस थाना में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 14 मई शाम सात बजे की है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पीडि़ता एलआइसी कार्य स्थल से घर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस वीणा रोड में बाइक सवार दो युवकों ने महिला से बैग की छिनतई कर ली. पीडि़ता श्यामली सरकार के बयान पर बर्मामाइंस थाना में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 14 मई शाम सात बजे की है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पीडि़ता एलआइसी कार्य स्थल से घर जा रही थी. वीणा रोड में पीछे से पहुंचे बाइक पर दो युवकों में से एक ने बैग छीन लिया. बैग में नकद सात हजार रुपये, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, दो चेक बुक, एलआइसी पॉलिसी बांड, दो एलआइसी का चेक समेत कार्यालय के कई दस्तावेज थे. गोलमुरी आपसी विवाद में मारपीटजमशेदपुर. गोलमुरी खालसा बस्ती में आपसी विवाद में मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना 13 मई रात की है. एक पक्ष से रिंकू सिंह के बयान पर पड़ोसी बलराज दिलबानी, जसबीर कौर तथा प्रीति कौर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष से बलराज दिलवानी के बयान पर बिट्टू, विक्की तथा उसकी मां रिंकू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है.