न्यूज डायरी : कुमार आनंद
अब छोटे स्टेशन पर प्राइवेट आदमी रेलवे टिकट काटेंगा, एक साल का नया पायलेट प्रोजेक्टटाटा समेत डिवीजनभर में कई जगहों पर घंटों पीआएस का लिंक फेल, यात्री को हुए दिक्कत, टाटानगर में मैनुअल टिकट दिया गया.स्टेशन : ड्रापिंग में गाड़ी रखने वाले छह पकड़ाये, जुर्माना.शहर के होटल रेस्टूरेंट में घटिया खाद्य पद्धार्थ जांचने के लिए […]
अब छोटे स्टेशन पर प्राइवेट आदमी रेलवे टिकट काटेंगा, एक साल का नया पायलेट प्रोजेक्टटाटा समेत डिवीजनभर में कई जगहों पर घंटों पीआएस का लिंक फेल, यात्री को हुए दिक्कत, टाटानगर में मैनुअल टिकट दिया गया.स्टेशन : ड्रापिंग में गाड़ी रखने वाले छह पकड़ाये, जुर्माना.शहर के होटल रेस्टूरेंट में घटिया खाद्य पद्धार्थ जांचने के लिए रांची से पहुंचे दो फूड इंस्पेक्टर, सिविल सर्जन ने टीम गठित की, तीन दिनों चलेगा विशेष अभियान.सदर अस्पताल समेत नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाल में लगा बायोमैट्रिक सिस्टम खराब, मैनुअल अटेंडेंस शुरू.बच्चा, मां, गभर्वती का स्वास्थ्य विभाग ट्रैकिंग, नजर रखने के लिए जिले में नये योजना चालू.विटामिन ए का दवा और गोली पहुंची, तीन साल से बंद था अभियान.एमजीएम अस्पताल का तीनों लिफ्ट खराब, जमशेदपुर समेत कोल्हानभर के मरीज को रोजना की दिक्कत.अन्य.