परसुडीह में योग शिविर कल से
जमशेदपुर. 21 जून को प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग विज्ञान शिविर के मद्देनजर पतंजलि योग समिति लोगों में जागरूकता लायेगी. समिति की विज्ञप्ति के अनुसार रविवार से परसुडीह के विद्यासागर पल्ली स्थित नेताजी मिलन संघ में छह दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर शुरू होगा. इसमें विशेष आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम से संबंधित जानकारी दी जायेगी. परसुडीह के डॉ […]
जमशेदपुर. 21 जून को प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग विज्ञान शिविर के मद्देनजर पतंजलि योग समिति लोगों में जागरूकता लायेगी. समिति की विज्ञप्ति के अनुसार रविवार से परसुडीह के विद्यासागर पल्ली स्थित नेताजी मिलन संघ में छह दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर शुरू होगा. इसमें विशेष आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम से संबंधित जानकारी दी जायेगी. परसुडीह के डॉ केके शर्मा व एमसी दत्ता के सहयोग से शिविर लगाया जा रहा है. शिविर 22 मई तक चलेगा.