यंग इंडियंस का म्यूजिक कंसर्ट आज
कोलकाता के मशहूर बैंड ‘जिंजर फीट’ और ‘मोंक बेरीज’ करेंगे परफॉर्मनेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए खर्च होगी कंसर्ट से होने वाली आयजमशेदपुर. यंग इंडियंस (वाइआइ) की ओर से शनिवार शाम यूनाइटेड क्लब में म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन होगा. इसमें कोलकाता के दो मशहूर बैंड ‘जिंजर फीट’ और ‘मोंक बेरीज’ अपनी प्रस्तुतियों से […]
कोलकाता के मशहूर बैंड ‘जिंजर फीट’ और ‘मोंक बेरीज’ करेंगे परफॉर्मनेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए खर्च होगी कंसर्ट से होने वाली आयजमशेदपुर. यंग इंडियंस (वाइआइ) की ओर से शनिवार शाम यूनाइटेड क्लब में म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन होगा. इसमें कोलकाता के दो मशहूर बैंड ‘जिंजर फीट’ और ‘मोंक बेरीज’ अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए फंड जमा करने के उद्देश्य से आयोजित कंसर्ट ‘जमशेदपुर फॉर काठमांडू’ के लिए दोनों ही बैंड के कलाकारों ने नि:शुल्क प्रस्तुतियां देने की स्वीकृति दी है. शाम सात बजे से शुरू होने वाले कन्सर्ट से होने वाली पूरी आय नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ खर्च की जायेगी. कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) की अंगीभूत इकाई वाइआइ का गठन वर्ष 2002 में विकसित भारत के सपने को साकार करने वाले युवाओं के ग्रुप के रूप में हुई थी. इसके देश के 34 शहरों की शाखाओं में 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 1800 से अधिक सदस्य हैं. संगठन प्रतिवर्ष 550 से अधिक आयोजन करता है, जिसका छह लाख के करीब लोगों पर प्रभाव पड़ता है.