एनएच चौड़ीकरण के कार्य प्रगति की समीक्षा
मुख्य सचिव राजीब गौबा ने वीसी कर की समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्य सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एनएच 33 व एनएच छह के चौड़ीकरण के कार्य प्रगति की समीक्षा की. वीसी में राजस्व सचिव केके सोन तथा उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल व एडीसी सुनील कुमार शामिल हुए. वीसी में मुख्य सचिव को बताया गया […]
मुख्य सचिव राजीब गौबा ने वीसी कर की समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्य सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एनएच 33 व एनएच छह के चौड़ीकरण के कार्य प्रगति की समीक्षा की. वीसी में राजस्व सचिव केके सोन तथा उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल व एडीसी सुनील कुमार शामिल हुए. वीसी में मुख्य सचिव को बताया गया कि 97 गांव की जमीन का मूल्यांकन कर प्रस्ताव एनएचएआइ को भेजा जा चुका है. तीन गांव का थ्री डी (फायनल प्रकाशन) होना था, जिसमें से बहरागोड़ा अंचल के जोड़शोल और बांसकटिया का थ्री डी हो चुका है तथा एक गांव (मौजा चार चक्का) के थ्री डी के लिए थ्री सी के तहत सुनवाई चल रही है. मुख्य सचिव को बताया गया कि तीन गांव सोनाखुन, दुलियापाड़ा और कोकपाड़ा का थ्री ए के गजट नोटिफिकेशन में त्रुटि थी, जिसे सुधार के लिए एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भेजा गया है. मुख्य सचिव ने बचे गांव का जल्द थ्री डी करने तथा तथा तीन गांव की जल्द त्रुटि निराकरण करने का निर्देश दिया. वीसी में जर्जर एनएच मरम्मत पर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई.
