चाईबासा के लिए विवि से जुड़ी खबर
केयू : छात्रा के एडमिट कार्ड में लिखा मेल जेंडर कोल्हान विवि : छात्रा के एडमिट कार्ड में जेंडर के स्थान पर लिखा मेल (पुरुष)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे सुधार के तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ ऐसी भी त्रुटियां हैं, जिसमें तीन वर्ष बाद भी सुधार नहीं हो सका. छात्रा […]
केयू : छात्रा के एडमिट कार्ड में लिखा मेल जेंडर कोल्हान विवि : छात्रा के एडमिट कार्ड में जेंडर के स्थान पर लिखा मेल (पुरुष)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे सुधार के तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ ऐसी भी त्रुटियां हैं, जिसमें तीन वर्ष बाद भी सुधार नहीं हो सका. छात्रा आमरीन गजली राजनीति शास्त्र ऑनर्स, ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा है. इस बार वह स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल हो रही है. इस छात्रा की विडंबना है कि पार्ट वन से लेकर अब तक के एडमिट कार्ड में जेंडर मेल लिखा है. इसके लिए छात्रा ने कई बार प्रयास किया, लेकिन सुधार नहीं हो सका. इस बार पुन: उसने कॉलेज में आवेदन किया है. इससे पहले भी सुधार के लिए आवेदन किया था. इस संबंध में विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि इस तरह की त्रुटि है, तो सुधार कर दिया जायेगा.