बारीडीह शिव साईं मंदिर में हुआ दो दिवसीय अनुष्ठान
हेडिंग::: साईं का 108 लीटर दूध-जल से अभिषेक(फोटो आयेगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बारीडीह स्थित श्री शिव साईं मंदिर में चल रहा दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को साईं महोत्सव के साथ संपन्न हो गया. समारोह के पहले दिन गुुरुवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी थी, जिसमें शामिल 108 सुहागिनें स्वर्णरेखा नदी से […]
हेडिंग::: साईं का 108 लीटर दूध-जल से अभिषेक(फोटो आयेगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बारीडीह स्थित श्री शिव साईं मंदिर में चल रहा दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को साईं महोत्सव के साथ संपन्न हो गया. समारोह के पहले दिन गुुरुवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी थी, जिसमें शामिल 108 सुहागिनें स्वर्णरेखा नदी से कलश में जल भर कर मंदिर परिसर लायी थीं. शुक्रवार के अनुष्ठान प्रात: साईंनाथ की कांकड़ आरती के साथ आरंभ हुए, जिसके बाद उक्त कलशों के जल से, फिर 108 लीटर दूध से उनका अभिषेक किया गया. फिर होम हुआ एवं मंदिर परिसर में साईंनाथ की अखंड धूनी प्रज्वलित की गयी, जो अहर्निश जलती रहेगी. संध्या समय भजन संध्या आयोजित की गयी, जिसमें सोनारी निवासी बबलू शर्मा एवं उनकी टीम के कलाकारों ने साईं भजनों की रसधार प्रवाहित की, जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया.